जानिए, अगर पाकिस्तान ने भारत पर परमाणु हमला किया तो उससे कैसे बचें

0
nuclear war between india and pakistan

How to Survive a Nuclear Attack

हाल ही में  कश्मीर के पुलवामा में आंतकी हमले में 46 जवानों के शहीद होने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान की इस हरकत से लोगों में  बहुत गुस्सा है। इसके  साथ ही  टीवी चैनल, रेडियो, और सोशल मीडिया  में  मरने-मारने की एक मुहिम चल रही है । ट्विटर  और फेसबुक, के साथ ही कई  वेबसाइटस पर इस मुद्दे पर पोल और बहस चल रही  है । जिसमें लोगों का मानना है कि कुछ भी हो जाए  लेकिन इस बार आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए।  ऐसा पहली बार नहीं हुआ  है, जब पाकिस्तान ने हमारे सौनिकों  पर धोखे से वार किया हो । देश की जनता का मानना है कि बहुत हो गया। अब  तो पाकिस्तान को सबक सिखाना ही पड़ेगा।  देश के नौजवान तो इतने गुस्से में हैं कि वो पाकिस्तान पर परमाणु  बम से हमला करने की डिमांड तक करने लगे हैं।  पाकिस्तान ने जो भी किया उसे सज़ा जरूर मिलनी चाहिए ।  लेकिन हमें  यहां ये  नहीं भूलना चाहिए कि दोनों देशों के बीच  परमाणु युद्ध होने पर भंयकर  परिणाम हो सकते  हैं। आज हम आपको परमाणु हमले से होने वाले नुकसान और उससे बचने के  तरीकों के बारे में बताएंगे । इस वीडियो को पूरा देखें और अपने परिवार या दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें ।

वैसे तो भारत की नीति हमेशा से ही  ‘पहले परमाणु हथियारों का उपयोग न करने’ की  रही है । इसीलए पाकिस्तान इसका फायदा उठा कर परमाणु हमला कर सकता है।  एक्सपर्टस का कहना है कि  इस हमले का सबसे पहला  टारगेट  मेट्रो सिटीस या  फिर आर्मी कैंप  हो सकते हैं। 

नुकसान और प्रभाव

हमें , दूसरे वर्ल्ड वॉर  के दौरान, जापान के हिरोशिमा और नागासाकी प र हुए परमाणु हमले को नहीं भूलना चाहिए । जिसकी भरपाई वहां के लोग आज भी कर रहे हैं। युद्ध की  बात कहना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल उसकी भरपाई कर पाना ।  80 साल  पहले हुए  परमाणु हमले का असर आज भी हिरोशिमा और नागासाकी  में  देखने को मिलता है । अब आप इस बात का अंदाजा  खुद  ही लगा सकते हैं कि आज जहां  टेक्नोलॉजी एडवांस  हो गई है तो इससे परमाणु बम कितना खतरनाक हो गया होगा । अब हमें ये जान लेना चाहिए कि  अगर पाकिस्तान , भारत पर परमाणु बम से हमला करता है तो इसका हम पर कितना और क्या प्रभाव पड़ेगा?   

 पहला प्रभाव :

परमाणु हमले से जिस जगह  विस्फोट  होगा वहां तेज रोशनी के साथ ही भयानक आग का गोला आसमान में उठेगा । जो आसपास की बिल्डिंगस और दूसरी चीजों के  परखच्चे उड़ा देगा। यही नहीं इससे मीलों  तक सबकुछ जलकर राख हो जाएगा । आपको बता दें कि इस  विस्फोट से पैदा होने वाली रोशनी की  चमक इतनी तेज होगी कि इससे कई  लोग अंधे  भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं इससे जो  आग का गोला निकलेगा  वो हमारे atmosphere  की  सारी हवा  खींचकर कई मील तक वातावरण को Airless कर देगा।   यानी यहां हवा का एक झौंका भी नहीं रहेगा । इसके साथ ही इससे पैदा  होने वाली रेडिएशन से  सब  कुछ नष्ट हो जाएगा ।  इसके संपर्क  में आने वाले जीवों  की मौत बहुत ही दर्दनाक होगी । अगर परमाणु बम 6 मेगाटन से ज्यादा  हुआ तो इसका बहुत विनाशकारी  परिणाम  होगा। क्योंकि  परमाणु विस्फोट  की आग में  सभी  जल जाएंगे । उस जगह  पर बस तबाही का मंजर होगा।

दूसरा प्रभाव : 

परमाणु विस्फोट से निकलने वाली कार्बन  से  आसमान में एक बहुत बड़ा काला और जहरीला  बादल  बनेगा । जिससे   हमारी ओजोन परत को बहुत  नुकसान होगा।  कार्बन से बना  काला बादल , हमारी पृथ्वी की 70% ओजोन परत  को  नष्ट कर देंगा।  इससे अंतरिक्ष से आनी वाली पराबैंगनी किरणों से मानवजाति और वनस्पति का अस्तित्व खत्म होने ही कगार पर होगा ।  वैज्ञानिकों का मानना है कि विस्फोट से बना घना जहरीला  बादल ,थोड़ी ही देर में धीरे धीरे पूरे आसमान में फैलने लगेगा।  जिसके कारण  सूर्य से निकलने वाली किरणें ,पृथ्वी पर नहीं आ सकेंगी। इससे आसमान  में बस कार्बन  वाले काले-घने बादल  ही छाएं रहेगें ।जिससे होने वाली एसिड रेन  से लाखों लोग मर जाएंगे। वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसे जहरीले  बादल को छंटने में कई साल लग सकते हैं ।  इसके कारण एसिड रेन   और धूलभरे तूफान चलते रहेंगे।  ये परिस्थति किसी भयानक सपने से कम नहीं होगी। 

तीसरा प्रभाव : 

परमाणू युद्ध होने पर सबसे  ज्यादा नुकसान  आर्थिक और सामाजिक तौर पर होगा। देश में  भुखमरी , गरीबी, बेरोजगारी से अपराध बढ़ने लगेंगे, जिससे आंतरिक सुरक्षा और दूसरी कई समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अगर  भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हुआ , तो विस्फोट में ही 1.5 करोड़ लोग अपनी जान गंवा बैठेंगे।  हो सकता है कि हिरोशिमा और नागासाकी  की तरह यहां भी आने वाले  कई साल तक लोग किसी ना किसी बिमारी के साथ पैदा होगें या यहां के धूलभरे वातावरण को ना झेल पाने की वजह से जल्द ही मर  जाएंगे।

कैसे करें बचाव

ये तो हुई  तो  परमाणु बम के हमले से होने वाले  नुकसान की बात।आज हम आपको परमाणु बम के हमले से बचने के कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे । वैसे परमाणु बम के हमले से किसी की भी जान बच पाना बहुत  मुश्किल है । लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखने से काफी हद तक इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।

बड़े शहरों से दूर

पाकिस्तान भारत को ज्यादा से ज्यादा  नुकसान पहुंचाने के लिए यहां के प्रमुख शहरों पर हमला करने की कोशिश करेगा। इसीलिए अगर आप भी  किसी बड़े शहर जैसे  मुम्बई- दिल्ली में  रहते हैं तो जितना जल्दी हो सके।  उस जगह को छोड़कर  किसी सैफ जगह पर चले  जाएं जो उस एरिए से बहुत दूर  हो।

अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन

अगर पाकिस्तान किसी शहर पर परमाणु हमला करता  है तो उस शहर में  बने अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन या सबवे आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं ।  ऐसे स्टेशन  जमीन के बहुत नीचे बने होते हैं।  जहां जाकर आप बच सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई देशों ने ऐसे परमाणु बम  हमले से  बचने के लिए सैल्यूटर्स बनाए हैं। जिन पर इसका कोई असर नहीं होता,  लेकिन भारत में ऐसे सैल्यूटर्स सिर्फ वीआईपीस और सेना के पास ही  हैं।

बेसमेंट

आपके आस पास या  आपसे 5 किमी के दायरे में परमाणु हमला होता है। तो इससे किसी को भी  बचाया नहीं जा सकता। अगर आप परमाणु हमले से 5किमी से ज्यादा दूर है और आपके पास बेसमेंट हैं, तो जान बचाने का एक सुनहारा मौका होगा।   लेकिन इसके लिए भी आपके पास ज्यादा समय नहीं होगा । आपको विस्फोट  होने के अगले 10 सेकंड में  ही बेसमेंट  तक पहुंचना होगा । नहीं तो आपकी जान को खतरा हो सकता हैं। इसीलिए जितना जल्दी हो सके  बेसमेंट में जाएं और तब तक बाहर न निकलें जब तक कि आपके पास कोई बचाव दल न पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here